IIT BABA in Mahakumbh 2025 : कौन है IIT बाबा अभय सिंह
आईआईटी बाबा महाकुंभ में बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहे है लेकिन बहुत कम ही लोग यह जानते हैं कि आईआईटी बाबा हैं कौन इनका वास्तविक जो नाम है अभय सिंह है
IIT BABA MAHAKUMBH 2025
आईआईटी बाबा आजकल बहुत ज्यादा वायरल हो रहे हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं यह महाकुंभ पहुंचे कैसे। जैसे ही IIT वाले बाबा वायरल हुए वैसे-वैसे लोग उनको मलने के लिए बहुत ही बेकरार हो गए ।
कौन है ये IIT BABA
IIT बाबा का जो वास्तविक नाम अभय सिंह है और यह जिला झज्जर हरियाणा के रहने वाले है इनके पिता का नाम करण ग्रेवाल है अभय सिंह अपनी प्रारम्भिक शिक्षा दिल्ली से प्राप्त की थी उसके बाद दिल्ली में ही रहकर IIT की तैयारी की उसके बाद उनका चयन IIT मुंबई में हो गया । इन्होंने B.TECH एयरोस्पेस ENGINEERING में की B.TECH करने बाद अभय सिंह ने दिल्ली और कनाडा में जॉब भी की ।
IIT BABA MAHAKUMBH 2025 में कैसे पहुंचे
प्रयागराज (Allahabad ) में महाकुंभ में भाग लेने के लिए देश दुनिया के विभिन्न संत और बाबा और साधु, महंत यहां उपस्थित हुए । इन महान संतों में से यह प्रमुख संत मसानी गोरख नाथ बाबा जिन्हें आईआईटी बाबा के नाम से भी जाना जा रहा है इसलिए आज इनके नाम से ही स्पष्ट है यह बाबा कोई आम बाबा नहीं है इन्होंने IIT ENGINEERING की पढ़ाई के बाद एक साधु और संत का जीवन अपनाया है ।